top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश ने बिगाड़ी व्यवस्था, बालक उमा विद्यालय में बरामदे में मना योग दिवस

बारिश ने बिगाड़ी व्यवस्था, बालक उमा विद्यालय में बरामदे में मना योग दिवस


उन्हेल | शुक्रवार सुबह रिमझिम बारिश होने से योग दिवस के कार्यक्रम ही नगर में नहीं हो पाए। किसी संस्था ने किया भी तो वह मात्र औपचारिकता ही बनकर रह गया। हर साल 21 जून को शासकीय बालक उमावि के प्रांगण में सामूहिक रूप से योग दिवस का आयोजन होता आया है। यहां नगर की सभी शासकीय शिक्षण संस्थानों के साथ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होते हैं लेकिन इस बार यहां पर योग दिवस का आयोजन नहीं हुआ। लगभग यही स्थिति अन्य शासकीय शिक्षण संस्थानों में भी देखी गई।

शासकीय बालक उमावि में कुछ बच्चे और एक शिक्षक योग करते दिखाई दिए, जबकि एक शाला एक परिसर होने से यहां पर शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और कॉलेज का स्टॉफ और बच्चे पहुंचते हैं। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन के पश्चात सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, योग, प्राणायाम किए गए। मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष राधेश्याम परमार, विशेष अतिथि जिला सद्भाव संयोजक विशाल गुप्ता रहे। अध्यक्षता संस्था उपाध्यक्ष सतीश लड्ढा ने की। इस मौके पर संस्था सचिव रामचंद्र मोदी, प्रधानाचार्य रामलखन बैरागी आदि मौजूद थे। मामले में प्रभारी तहसीलदार रामविलास वाक्तलिया ने बताया सुबह बारिश होने से सामूहिक योग दिवस का आयोजन नहीं हो पाया, विद्यालय के बरामदे में छोटे स्तर पर आयोजन किया गया।

Leave a reply