उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का मामला:वॉटसएप ग्रुप पर धर्म परिवर्तन को लेकर की चैटिंग, अतिथि विद्वान को हटाया
विक्रम विवि के फार्मेसी डिपार्टमेंट में पदस्थ अतिथि विद्वान अनीश शेख के खिलाफ छात्रों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि शेख दो वॉटसएप ग्रुप पर वे धर्म परिवर्तन पर जोर देने का जिक्र कर रहे हैं। उनकी बात नहीं मानने पर रिजल्ट बिगाड़ने तक की धमकी दी जाती है।
शुक्रवार को कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय ने विद्यार्थियों से बात कर शेख को फार्मेसी डिपार्टमेंट से हटा दिया है व 15 दिन में पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। साइबर पुलिस की मदद से एक-एक चेटिंग की जांच कराएंगे। फिलहाल शेख जांच होने तक डिपार्टमेंट नहीं आएंगे। इस मामले में शेख ने कहा कि सारे आरोप निराधार है। कुछ पासआउट छात्र मिलकर दो-तीन दिनों से ये षड्यंत्र कर रहे थे।