उज्जैन पुलिस को बाइक चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है
उज्जैन पुलिस को बाइक चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर आरोपियों से 9 लाख रुपए कीमत के 18 बाइक और एक्टिवा जब्त की है। आरोपी ताला तोड़कर बाइक चुराने के बाद पहचान छुपाने के लिए कलर बदल देते थे।
पिछले दिनों एक के बाद एक अलग अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदात में बिलोटीपूरा निवासी कुलदीप प्रजापति की बाइक चोरी के मामले पुलिस छानबीन कर ही रही थी की इसी बीच पता चला आदतन बदमाश याकूब खांन 21 वर्ष निवासी खंदार मोहल्ला और उसका साथी साहिल खान 26 वर्ष निवासी बेगमबाग मामूली कीमत पर बाइक बेचने के लिए घूम रहे है। शंका के आधार पर जीवाजी गंज पुलिस ने दोनों को पकड़कर पुछताछ की तो कुलदीप की बाइक सहित 18 बाइक जब्त हो गई। पुलिस को ये भी पता लगा आरोपी चंद मिनट में हैंडल लॉक तोड़कर चोरी की वारदात करते थे। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी याकूब पर 10 केस दर्ज़ है। वही साहिल पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत 01 प्रकरण दर्ज है। दोनों रेकी कर वाहन तलाशते। अपनी चाबी से लॉक नही खुलने पर लॉक तोड़कर बाइक उड़ा ले जाते। आरोपी चोरी के बाद उसका कलर चेंज करवा देते थे।