प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन- कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) की समीक्षा बैठक प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्य, 14 कृषक उद्यमी, 03 जिला रिसोर्स पर्सन एवं उद्यानिकी विभाग का अमला उपस्थित रहा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना योजनांतर्गत प्राप्त 20 आवेदनों के अनुमोदन के लिए उपस्थित आवेदनकर्ताओं से लगाने वाले खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उप संचालक उद्यान सहित अन्य अधिकारी और किसान भी उपस्थित रहें।