शैक्षणिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान अत्यंत आवश्यक : विधायक श्री कालूहेडा
उज्जैन- स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत आज आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाडा 2 में उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा का आगमन हुआ। विधायक श्री कालूहेडा ने विद्यार्थियो एवं शिक्षको को अपने ओजस्वी एवं प्रेरक उदबोधन द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होने कहा की विद्यार्थी को शैक्षणिक ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर विधायक श्री कालूहेडा ने विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक सक्सेना द्वारा विद्यालयीन आवश्यकता के दिये गये मांग पत्र मंजुरी दी गई।
उक्त कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में श्री संदीप यादव मु.का.अ. जनपद उज्जैन को भी आमंत्रित किया गया। उन्होने विद्यार्थीयो को भवष्यि निर्माण एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक उदबोधन द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया।