भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत सीईओ जिला पंचायत श्री मीना ने बच्चों को दिया मार्गदर्शन
उज्जैन- स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत आजशासकीय उमावि माधवगंज उज्जैन में भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदेन अपर संचालक शिक्षा श्री मृणाल मीणा ने भ्रमण कर संपूर्ण शाला परिसर का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने माध्यमिक खंड के विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से एक कालखंड भी पढ़ाया। साथी ही विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने बच्चों से निरंतर परिश्रम समर्पण के साथ विद्या अध्ययन करने की बात कही।
इस अवसर पर श्री मीणा ने संपूर्ण शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों से पूर्ण निष्ठा के साथ अकादमिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य करने की अपेक्षा की। बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के संबंध आवश्यक उपचार किस प्रकार से किए जा सकते हैं इसके बारे में योजना बनाने के लिए श्री मीणा ने निर्देश भी दिए। विद्यायल में उपलब्ध सुविधाओं,नामांकन शासन की महत्वपूर्ण विद्यार्थी कल्याण योजनाओं के संबंध में प्राचार्य बी एम एस परिहार ने जानकारी दी।कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों द्वारा श्री मीणा का आत्मीय स्वागत अभिनंदन भी किया गया।