स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत सांसद श्री फिरोजिया पहुँचे शासकीय नूतन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरानगर में
उज्जैन- "स्कूल चलें अभियान" के अन्तर्गत तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, अधिकारीगणों नें विभिन्न विद्यालयों में पहुँच कर विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यालय को आवश्यक शिक्षण सामग्री भेंट भी दी। इसी तारतम्य में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने नगर के शासकीय नूतन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरानगर पहुँच कर विद्यार्थियों से वार्तालाप किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री गिरीश जी तिवारी (एडीपीसी) के साथ बीआरसी श्री संजय शर्मा, श्री अनोखीलाल शर्मा सहित अनेक शिक्षाविद, अभिभावक, क्षेत्रीय पार्षद श्री दिलीपसिंह परमार, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहें ।