top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र. की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गतिशील -उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा अधोसंरचनात्मक विकास की गति बनाए रखने बन रहीं रणनीतियां बजट पूर्व संवाद में विषय-विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

म.प्र. की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से गतिशील -उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा अधोसंरचनात्मक विकास की गति बनाए रखने बन रहीं रणनीतियां बजट पूर्व संवाद में विषय-विशेषज्ञों ने दिए सुझाव


उज्जैन- उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह
से गतिशील हो गई है। पूंजीगत व्यय लगातार बढ़ रहा है। अधोसंरचनात्मक विकास की गति को निरंतर
बनाए रखने के लिए रणनीतियां बनाई जा रही हैं। श्री देवड़ा प्रशासन अकादमी में प्रदेश के बजट निर्माण के
लिए विषय-विशेषज्ञों के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मध्यप्रदेश के बजट को नागरिकों की
अपेक्षा के अनुसार बनाने और उनकी विकास योजनाओं को पूरी करने के उद्देश्य से समाज के सभी वर्गों से
बजट निर्माण के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। श्री देवड़ा की पहल पर बजट पूर्व संवाद की परंपरा शुरू
हुई थी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष सिंह, सचिव वित्त श्री अजीत कुमार, संचालक बजट श्री

बक्की कार्तिकेएन, उप सचिव श्री राजीव रंजन मीना, उप सचिव श्री फ्रैंक नोबेल एवं वित्त विभाग के
अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply