top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्र पढ़ाई को बोझ न समझें और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें संभागायुक्त श्री गुप्ता को अपने बचपन की यादें ताजा हुई

छात्र पढ़ाई को बोझ न समझें और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें संभागायुक्त श्री गुप्ता को अपने बचपन की यादें ताजा हुई


उज्जैन- स्कूल चलें हम अभियान के तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत
संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने सीएम राइज विद्यालय शासकीय जाल सेवा निकेतन उमावि उज्जैन में
पहुंचकर कक्षा 6टी से 12वी तक के विद्यार्थियों से रूबरू होकर प्रश्न-उत्तर किये। उन्होंने उपस्थित छात्रों को
बताया कि छात्र अपनी पढ़ाई को बोझ न समझें और अपने निश्चित लक्ष्य को निर्धारित कर अपने भविष्य
को संवारें और आगे बढ़ें। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि छात्रों के बीच आकर उन्हें अपने बचपन की
यादें ताजा हुई है। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने शासकीय जाल सेवा निकेतन उमावि में विद्यार्थियों के
पेयजल के लिये एक वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की।

Leave a reply