top header advertisement
Home - उज्जैन << तत्कालिन सहकारिता निरीक्षक एवं प्रशासक परिसमापक के खिलाफ केस दर्ज

तत्कालिन सहकारिता निरीक्षक एवं प्रशासक परिसमापक के खिलाफ केस दर्ज


पुलिस ने बताया कि संजय कौशल पिता हीरालाल कौशल निवासी विशाला भवन देवास रोड़ ने प्रदीप नाहटा तत्कालिन सहकारिता निरीक्षक एवं प्रशासक परिसमापक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

संजय कौशल ने रिपोर्ट में लिखाया कि वर्तमान उपायुक्त सहकारिता नीमच प्रदीप नाहटा ने उज्जैन में सहकारिता निरीक्षक रहते हुए भारत गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित चिमनगंज मंडी के गायत्री नगर स्थित प्लाट को गैर सदस्यों को धोखे से बेचकर लाभ अर्जित किया गया था। साथ ही भूखण्ड की राशि संस्था मद में जमा नहीं की गई।

उक्त प्लाट की एक से अधिक लोगों को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री भी कराई और लाभ प्राप्त किया गया। वर्ष 2010 से 2016 के बीच की गई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रदीप नाहटा के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 470, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a reply