top header advertisement
Home - उज्जैन << चंबल नदी में तैरकर किया योग

चंबल नदी में तैरकर किया योग


कायाकल्प तैराकी संघ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार अल सुबह चंबल नदी पर योग के अलग-अलग आसान और गरबा खेल से सभी को अचंभित किया। योग दिवस पर कायाकल्प तैराकी संघ के सदस्य अल सुबह साढ़े पांच बजे चंबल नदी नायन डैम के समीप पानी में योग करने पहुंचे।

नदी में हुए इस योग में संघ के वरिष्ठ तैराकों, युवा लड़कों के साथ-साथ युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी ने मिलकर पानी पर तैराकी करते हुए पद्मासन, शवासन किया। पानी में केवल पैरों से तैराकी करते हुए गोला बनाकर चकरी जैसे घूमने की क्रिया की। इसके अतिरिक्त सभी कुशल तैराकों ने पानी में गरबा खेलकर सभी को अचंभित किया।

Leave a reply