top header advertisement
Home - उज्जैन << कड़ी मेहनत कर विद्यार्थी जीवन के उद्देश्य को पा सकता

कड़ी मेहनत कर विद्यार्थी जीवन के उद्देश्य को पा सकता


महिदपुर रोड | शासकीय स्कूलों में तीन दिवसीय स्कूल चले अभियान के तहत प्रथम दिन जन शिक्षा केंद्र के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम हुए। ग्राम बारुखेड़ी के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित वर्मा ने बच्चों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देते हुए कहा निरंतर अभ्यास तथा शि‌क्षकों का मार्गदर्शन आपको सफलता के शिखर पर पहुंचा सकता है। डा.वर्मा ने स्कूली बच्चों को नई कक्षाओं में प्रवेश पर सम्मान कर उनको मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराते हुए पाठ्य पुस्तक भी वितरित की। मुख्य अति‌थि का सम्मान प्रधानाध्या‌पिका मोनिता पोरवाल, निशा सोम, हेमलता उपाध्याय, संगीता राठौर तथा शिक्षक पालक संघ के अ‌ध्यक्ष सहित अन्य ने किया। इस दौरान ग्राम के धारासिंह जाट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बच्चों के लिए रांगोली तथा चेयर रेस प्रति‌योगिता का आयोजन किया गया।

Leave a reply