top header advertisement
Home - उज्जैन << सहायक वर्ग 2 के कर्मचारी की EOW-लोकायुक्त और उच्चशिक्षा विभाग में शिकायत

सहायक वर्ग 2 के कर्मचारी की EOW-लोकायुक्त और उच्चशिक्षा विभाग में शिकायत


नागदा के शासकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक वर्ग 2 के कर्मचारी की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सहित लोकायुक्त और उच्च शिक्षा विभाग में गुरुवार को शिकायत की गई है। जिसमें स्थानांतरण आदेश की अवहेलना कर पदस्थापना में गड़बड़ी सहित झूठे दस्तावेजों के आधार पर मेडीकल लीव के नाम पर 10 लाख रूपए का भुगतान वेतन के रुप में प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।

ये है पूरा मामला

शिकायत गांधीग्राम कालोनी निवासी विवेक शर्मा ने की है। शर्मा के मुताबिक शासकीय कन्या महाविद्यालय के हरचरण सिंह चावला का स्थानांतरण 9 मार्च 2019 को नागदा से जीरापूरा जिला राजगढ़ के लिए हुआ था।

11 मार्च 2019 को उन्हें तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य माधवी पाटीदार ने कार्यमुक्त भी कर दिया था। वहीं उनका चार्ज कर्मचारी अनिल खरे को सौंप दिया गया था। कार्यमुक्त होने के बाद भी चावला ने जीरापूर महाविद्यालय में कार्य नहीं संभाला।

इसकी पुष्टि जीरापूर प्राचार्य डॉ. वीबी खरे ने सूचना के अधिकार में दी जानकारी में हुई है। कार्यमुक्त की कार्रवाई उच्च शिक्षा विभाग के सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस में दर्ज करने के बावजुद उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पीएल सनोडिया ने 8 जनवरी 2020 को चावला का दोबारा स्थानांतरण महिदूपर कर दिया।

Leave a reply