top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन आज युवाओं को मिलेंगे रोजगार के सुनहरे अवसर

जिला स्तरीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन आज युवाओं को मिलेंगे रोजगार के सुनहरे अवसर


उज्जैन- जिले में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 21 जून को संभागीय हाट
बाजार परिसर हरिफाटक ब्रिज के नीचे प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को रोजगार मेले का सफल क्रियान्वयन
कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। रोजगार मेले के
सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन
को कानून व्यवस्था/पुलिस बल तैनाती की व्यवस्था, कार्यवाही प्रबंधक एमपीआईडीसी एवं उज्जैन महाप्रबंधक
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उज्जैन को स्थानीय नियोजकों/उद्योगों से सम्पर्क कर रिक्त पदों की सूचना
प्राप्त करना और सम्बन्धित नियोजकों को रोजगार मेले में आमंत्रित करना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी को आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर मेडिकल टीम एवं फर्स्ट एड की व्यवस्था करना, जिला
अभियंता मप्र विद्युत मण्डल को विद्युत व्यवस्था का सुचारू रूप से प्रवाह सुनिश्चित करने, उपायुक्त नगर
निगम उज्जैन को कार्यक्रम स्थल पर पानी के टेंकर/साफ-सफाई एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था तथा
शहरी क्षेत्रों में रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार मुनादी के माध्यम से करना, परियोजना अधिकारी शहरी
विकास अभिकरण उज्जैन को जिले के समस्त क्षेत्रों में जिला स्तरीय रोजगार मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार
करने, समस्त सीईओ जनपद, डीपीओ एनआरएलएम, प्राचार्य नोडल माधव साइंस कॉलेज, प्राचार्य
पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं प्राचार्य नोडल आईटीआई उज्जैन को जिले के समस्त जनपद क्षेत्रों/समस्त
कॉलेजों/समस्त आईटीआई में रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करना तथा बेरोजगार युवाओं/विद्यार्थियों
को मेले में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना आदि दायित्व सौंपे गए हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल
अधिकारी प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी उज्जैन रहेंगे। सभी विद्यार्थियों/युवाओं से आग्रह है कि रोजगार
मेले में सम्मिलित हो इसका लाभ उठाएं।

Leave a reply