गऊघाट से लेकर कर्क राज घाट तक का कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया निरीक्षण सिंहस्थ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुरूप घाटों का निर्माण करने के दिए निर्देश
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज गऊघाट से कर्कराज घाट तक
निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग द्वारा घाट निर्माण के संबंध में दिए गए प्रस्ताव का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत
श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए घाटों पर सीढ़ियों के निर्माण , प्लेटफॉर्म निर्माण, बैठक आदि के संबंध में
आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शनि मंदिर से लेकर नागदा बायपास तक घाटों में निर्धारित
दूरी पर अप्रोच भी बनाएं जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री मयंक सिंह
सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री मयंक सिंह ने बताया कि सिहंस्थ के दृष्टिगत शनि मंदिर के
पास से नागदा बाईपास तक जहां घाट नहीं हैं वहां भू अर्जन की राशि सहित लगभग 893.83 करोड़ की
लागत से घाट निर्माण किया जाएगा। जिसकी लंबाई लगभग 29 मीटर, चौड़ाई 28.40 मीटर और ऊंचाई
5.85 मीटर प्रस्तावित की गई है।