मंगलनाथ में एकादशी पर 3 लाख रु. से अधिक की आय
एकादशी पर मंगलवार 18 जून को श्री मंगलनाथ मंदिर पर देश-विदेश से भात पूजन व अन्य पूजन के लिए आने वाले यजमानों की सुबह से ही भीड़ रही। इस दिन भात पूजन व अन्य पूजन से मंदिर को 3 लाख रुपए से अधिक की आय हुई। भात पूजन का सिलसिला निरंतर दोपहर बाद तक चलता रहा। सभी यजमानों की व्यवस्थित तरीके से भात पूजन व अन्य पूजन मंदिर के आचार्यगणों द्वारा विधानपूर्वक संपन्न करवाया गया। उक्त तिथि को भात पूजन एवं अन्य पूजन की शासकीय 1350 रसीदें काटी गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को 3 लाख 16 हजार 100 रुपए की आय हुई। इसी तरह 19 जून को मंदिर पर भात पूजन व अन्य पूजन के लिए आने वाले यजमानों की 325 शासकीय रसीदें काटी गई, जिससे मंदिर समिति को 59 हजार 100 रुपए की आय हुई।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया भात पूजन
एकादशी पर मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उनके परिवार की भात पूजन मंदिर के पं. गोपाल शर्मा द्वारा कराई गई।