बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर किया पुरस्कार वितरण
उज्जैन | खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में उज्जैन कार्पोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा संचालित बॉस्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समपान व पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव, बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने कहा कि युवा राष्ट्र का तप और बल है। खेलों में अनुशासन, लक्ष्य के प्रति संधान, तकनीकी का समावेश होता है, जो जीवन के व्यक्तित्व को निखारता है। शिविर की अध्यक्षता एसोसिएशन की सचिव अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल कोच ऋतु शर्मा ने की। विशेष अतिथि शैलेन्द्र टाइटस रहे। शर्मा ने कहा कि खेलों में युवाओं का समर्पण ही भारतीय तिरंगे का मान और सम्मान है। शिविर का संचालन प्रगति जैन ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रशिक्षक मनीषा पंवार, समीक्षा भदौरिया, प्रियंका संत, लीना चालीसगांवकर, कुणाल शर्मा आदि उपस्थित थे। आभार मनीष धनौरिया ने माना।