मौन योग एवं साधना केंद्र में होगा योग सत्र
उज्जैन | मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर गंगाघाट, श्री मौनतीर्थ पीठ परिसर स्थित मौन योग एवं साधना केंद्र में योग दिवस पर 20 जून को विशेष योग सत्र का आयोजन होगा। इसमें ईशिता शर्मा के नेतृत्व में योग से स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशिष्ट योग सत्र सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित होगा। पीठाधीश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह में अतििथ समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, व योग शिक्षक रमाकांत सेन होंगे।