ई-रिक्शा चालक को अज्ञात बाइक चालक ने ईंट मारी
एक अज्ञात बाइक चालक ने ई-रिक्शा के साथ मारपीट कर उसे ईंट मारकर घायल कर दिया।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया पंवासा मक्सी रोड निवासी 49 वर्षीय जसवंत पिता बालाराम गोयल ई-रिक्शा चालक है। वह ई-रिक्शा से मक्सी रोड पर सवारी छोड़ रहा था, तभी सड़क पर सवारी छोड़ने की बात को लेकर एक काले आैर नारंगी रंग की बाइक के चालक ने उसके साथ विवाद शुरू कर दिया।
विवाद के चलते अज्ञात बाइक चालक ने जसवंत के साथ मारपीट की आैर उसे ईंट फेंककर मार दी। इससे जसवंत घायल हो गया। पंवासा थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।