रंजिश में व्यक्ति को मारपीट कर घायल किया
उज्जैन | रंजिश के चलते एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया गणगौर दरवाजा निवासी 50 वर्षीय रज्जू पिता अकबर खान के साथ रंजिश के चलते मौलाना मौज के पास इमरान पिता यासीन निवासी कार्तिक चौक ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।