स्कूल चलो अभियान की शुरुआत:कलेक्टर सहित मंत्री, विधायक भी जाएंगे बच्चों को पढ़ाने
उज्जैन स्कूल चलो अभियान की शुरुआत 18 जून से होने जा रही है, जिसे लेकर सभी शासकीय स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है। रिकॉर्ड मेंटेन से लेकर भवन की रंगाई-पुताई व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। 20 जून को कलेक्टर समेत पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी अपने एरिया के स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाएंगे। शिक्षा सत्र वैसे तो 1 अप्रैल से ही शुरू हो गया लेकिन 18 जून से इसकी अधिकृत शुरुआत मानी जा रही है व शिक्षा विभाग इसके साथ स्कूल चलो अभियान भी शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।
ये प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग व प्रत्येक स्कूल की टीम अपने-अपने एरिया में सर्वे कर जनजागरूकता के लिए प्रयास करेगी। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्रकुमार खत्री ने बताया 18 जून से सभी स्कूल शुरू हो जाएंगे। प्रवेशोत्सव के रूप में ही इसे मनाएंगे तथा प्रयास ही किए जाएंगे कि 30 जून तक सभी स्कूल प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ले। वैसे 30 जुलाई तक का समय प्रवेश के लिए तय है लेकिन इस बार 30 जून तक ही अधिकतम प्रवेश कराने के लिए सभी जुटेंगे।