गंगा दशहरा पर्व:तीन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी
उज्जैन शहर में 15 एवं 16 जून को गंगा दशहरा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ 15 जून को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। यात्रा को लेकर तीन रास्ते बंद रहेंगे। गंगा दशहरा यात्रा रामघाट से शुरू होकर नृसिंह घाट, आनंदेश्वर मंदिर, जगदीश मंदिर, गऊघाट, जंतर-मंतर, वरुणेश्वर महादेव मंदिर (शीतल गेस्ट हाउस) से इंदौर रोड सीएचएल अस्पताल, प्रशांति धाम मंदिर, गुरुकुल (त्रिवेणी) नवग्रह शनि मंदिर, गोठड़ा, सिंकदरी, दाउदखेड़ी, चांदमुख, चिंतामण, मंगरोला फंटा, लालपुल, भूखी माता मंदिर, गुरुनानक देव, दत्त अखाड़ा, रंजीत हनुमान, कालभैरव, सिद्धनाथ,
अंगारेश्वर, कमेड़, मंगलनाथ, सांदीपनि आश्रम, राम मंदिर, गढ़कालिका, भर्तृहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मीकि धाम चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबारोड, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर, बडा गणेश मंदिर, हरसिद्धि से वापस रामघाट पहुंचेगी। यहां वाहन पार्क करें इस कार्यक्रम में शामिल होने के हजारों श्रद्धालु एवं दर्शकों के आने की संभावना है। इसे लेकर यातायात व्यवस्था और पार्किंग पाइंट्स तय किए गए हैं। रामघाट से यात्रा शुरू होगी। इससे जो श्रद्धालु/दर्शक रामघाट पर जाना चाहते हैं, वे अपना वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड पर खड़ा करके वहां से पैदल जा सकेंगे।
वहीं जो श्रद्धालु/दर्शक नृसिंह घाट जाना चाहते हैं, वे अपना वाहन नृसिंह घाट पार्किंग पर वाहन खड़ा करके पैदल घाट पर जा सकेंगे। नृसिंह घाट पार्किंग भर जाने पर कर्कराज पार्किंग में वाहन खड़े करवाए जाएंगे। गुदरी की ओर से जाने वाले हरसिद्धि पाल की पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। वीआईपी के लिए मेला ग्राउंड पर पार्किंग कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 बजे से कुछ मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसमें शंकराचार्य चौराहा से छोटी रपट दानीगेट मार्ग, गुदरी से रामानुज कोट तक आैर दानीगेट से रामानुज कोट मार्ग शामिल है। वीआईपी पासधारी वाहनों की पार्किंग कार्तिक मेला ग्राउंड में रहेगी। मीडिया प्रतिनिधियों की पार्किंग राणोजी की छत्री के पास रहेगी।