बिजली कटौती के शेड्यूल को प्रशासन ने रुकवाया
बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की ओर से बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया। इसके तहत शनिवार से 21 जून तक यानी सात दिन तक 11 केवी के सात फीडर से बिजली सप्लाई बंद कर मेंटेनेंस कार्य किया जाना था। इसका परमिट भी जारी कर दिया गया था। इसमें प्री-मानसून मेंटेनेंस के तहत वसंत विहार-1, सीटी-1, व्यास नगर, रिंग रोड, नीलगंगा, महाकाल वाणिज्यिक केंद्र व सिंधी कॉलोनी फीडर के अंतर्गत विद्युत लाइन व वितरण ट्रांसफार्मर का आवश्यक रखरखाव किए जाने के चलते शहर की करीब 63 कॉलोनियों व क्षेत्रों में सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होती।
बिजली कंपनी के शेड्यूल जारी होते ही जिला प्रशासन की ओर से इस पर रोक लगा दी। इसके बाद बिजली कटौती के शेड्यूल व जारी परमिट को तत्काल निरस्त कर दिया गया। भीषण गर्मी और जल गंगा संवर्धन अभियान, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन 15 और 16 जून को आयोजित होना है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। इसे देखते हुए बिजली कटौती के शेड्यूल पर रोक लगाई जाना बताई जा रही है। बिजली कंपनी के अफसरों ने पहले तो शेड्यूल जारी कर दिया और फिर उसे रोकने के आदेश भी जारी कर दिए।
बारिश में देरी व गर्मी के साथ में उमस के बीच में फाल्ट व ट्रिपिंग से बंद हो रही बिजली से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी बीच में बिजली कंपनी ने कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया था। इसमें करीब साढ़े तीन घंटे तक बिजली बंद होने से शहर की कॉलोनियों के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता।