7.30 करोड़ की अत्याधुनिक बिल्डिंग हैंडओवर फिर भी डेढ़ लाख के किराए के पुराने भवन में आरटीओ चल रहा
उज्जैन सिंहस्थ बायपास पर चिंतामण रोड दाउदखेड़ी में 3022.19 वर्ग मीटर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) उज्जैन संभाग की नई बिल्डिंग बन चुकी है। इस पर करीब 7 करोड़ 30 लाख 75 हजार रुपए खर्च हुए हैं। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बिल्डिंग को प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट यूनिट (पीआईयू) ने परिवहन विभाग को हैंडओवर करने का पत्र भी जारी कर दिया है। हैंडओवर होने के बाद भी आरटीओ का संचालन भरतपुरी में पुरानी बिल्डिंग में हो रहा है।
यूडीए की इस बिल्डिंग का मासिक किराया करीब डेढ़ लाख रुपए है और यहां जगह कम होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई बिल्डिंग का लोकार्पण 3 अक्टूबर 2023 को हो चुका है। इसमें आरटीओ का संचालन पूरी क्षमता से होने से शहर का दायरा तो बढ़ेगा क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ने से व्यवसायिक गतिविधियां तेज होगी। कार्यालय पहुंचने वाले लोगों के चाय-नाश्ते और भोजन आदि के लिए होटल व रेस्टोरेंट तथा फोटोकॉपी आदि की दुकानों का संचालन शुरू हो सकेगा।
इससे लोगों को व्यपार-व्यवसाय और रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही किराए के भवन से मुक्ति मिल सकेगी। सिंहस्थ बायपास क्षेत्र में फोरलेन व टू-लेन सड़कों का निर्माण व समीप ही उज्जैन-बड़नगर फोरलेन का निर्माण होने से कनेक्टिविटी बढ़ने से आवागमन में आसानी होगी। भरतपुरी के बाद दाउदखेड़ी में नया प्रशासनिक क्षेत्र डेवलप हो सकेगा। पीआईयू के अफसरों ने बताया आरटीओ की नई बिल्डिंग को हैंडओवर किए जाने का पत्र आरटीओ को भेज दिया है।