दो महीने में होना था नर्मदा से गंभीर की पाइपलाइन जोड़ने का काम, एक साल बाद भी 40 प्रतिशत बाकी
गर्मी के समय शहर में जल प्रदाय में आने वाली परेशानी को दूर करने व लोगों को नर्मदा का साफ पानी सप्लाई करने के चलते नर्मदा की मुख्य लाइन से गंभीर की लाइन को जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इसका कार्य दो माह में पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन एक साल बीतने के बाद भी इसका अब तक 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।
इसका मुख्य कारण ठेकेदार द्वारा 6 महीने से भी ज्यादा समय से काम बंद करना है। यह प्रोजेक्ट भोपाल की आदी एक्वा कंपनी को सौंपा था। समय पर बिलों का भुगतान नहीं होने और पाइन लाइन डाले जाने के लिए साइट क्लियर नहीं करने के कारण कंपनी ने काम बीच में ही रोक दिया। फिलहाल काम बंद ही है और अभी काम शुरू करने के कोई आसार नहीं दिख रहे। निगम की आर्थिक स्थिति के चलते आने वाले समय में शहर की जरूरतों को पूर करने वाला आवश्यक प्रोजेक्ट अधूरा है।
550 में से अब तक 350 मीटर लंबी पाइपलाइन का हुआ काम
निगम ने काम बंद होने पर ठेकेदार को अब तीन बार नोटिस दिया व काम शुरू करने के लिए कहा गया लेकिन ठेकेदार ने काम को फिर से शुरू करने को लेकर कोई जबाव नहीं दिया है। इन सबके चलते शहर की जलप्रदाय व्यवस्था बेहतर करने वाला प्रोजेक्ट अटका है। नर्मदा को गंभीर पाइपलाइन से जोड़ने के लिए 550 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछानी थी, जिसमें से 350 मीटर तक का काम हो पाया व बाकी के लिए पाइप और सामान लाए गए हैं लेकिन ठेकेदार द्वारा बीच में ही काम बंद करने के चलते 6 महीने से ज्यादा समय से काम अधूरा है।
फिलहाल एक दिन छोड़कर हो रहा जल प्रदाय
हर गर्मी के मौसम में जल संकट जैसी स्थिति बन जाती है। अभी भी शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। ऐसे में नर्मदा से सीधे शहर की जल प्रदाय व्यवस्था जुड़ने से जल प्रदाय के लिए गंभीर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कई तकनीकी परेशानी आने पर जैसे 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते शहर का जलप्रदाय प्रभावित हुआ था व कुछ क्षेत्र में तो पानी ही सप्लाई नहीं हो पाया, ऐसी स्थिति में नर्मदा का पानी सीधा पाइपलाइन के जरिए भेजकर जल प्रदाय किया जा सकेगा।