वर्षा काल को देखते हुए पुजारी ने स्वयं हटाया था संत श्री रविदास जी ओटले का शेड
उज्जैन- शिप्रा तट पर विराजित संत श्री रविदास जी की प्रतिमा के ऊपर लगे हुए शेड को पुजारी प्रेम दास जी ने वर्षा काल को देखते हुए स्वयं हटा लिया गया था आज इस खबर का खंडन करते हुए वीडियो जारी कर संत रविदास जी के ओटले को क्षतिग्रस्त करने की वायरल खबर को असत्य बताया है वीडियो जारी कर पुजारी ने बताया कि गर्मी में छाया की व्यवस्था हेतु शेड लगाया गया था वर्षा काल में टीन शेड बह जाने के कारण संत श्री रविदास जी की प्रतिमा के ऊपर लगे हुए शेड को हटाया गया था जिसके कारण ओटला क्षतिग्रस्त हो गया था आपने बताया कि प्रशासन एवं नगर निगम के दबाव में ओटला नहीं हटाया गया था इस कार्य के लिए पुजारी द्वारा प्रशासन से माफी मांगी गई है एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग एवं नगर निगम उपायुक्त श्री मनोज मौर्य ने मौके का निरीक्षण कर वास्तु स्थिति से सबको अवगत कराया गया।
*वीडियो व्हाट्स ग्रुप पर शेयर किया गया है