top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने किया क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने किया क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण


उज्जैन- जल गंगा संर्वधन अभियान अन्तर्गत दिनांक 15 एवं 16 जून को क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा परिक्रमा मार्ग को लेकर विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं साथ ही मार्ग पर की जा रही तैयारीयां निरंतर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग अंतर्गत क्षिप्रा नदी के घाटों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार घाटों पर विशेष रूप से साफ सफाई व्यवस्था, सौंदर्यकरण, साज सज्जा के कार्य किए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के 50 से अधिक सफाई मित्र घाटों पर सफाई कार्य में लगे हुए इै इसके अतिरिक्त जेसीबी, पोकलेन, डंपर इत्यादि के माध्यम से घाटों पर सफाई की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply