जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गीता कॉलोनी स्थित मोदी का चौपड़ा कुंड पर विधायक, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने किया श्रमदान नागरिकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
उज्जैन- शासन निर्देशानुसार 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर की जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु श्रमदान एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
गुरुवार को वार्ड क्रमांक 15 स्थित गीता कॉलोनी मोदी का चोपड़ा कुंड पर उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, जलकार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा के साथ ही समाज सेवी संस्थाओं एवं जन भागीदारी द्वारा श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा नागरिकों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई।
श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर निगम अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरसिया, एसडीएम श्री एल.एन. गर्ग, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री एन.के. भास्कर सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।