नागदा के विधायक श्री चौहान के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया
उज्जैन- नागदा के विधायक श्री तेज बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में गुरूवार को ग्राम पंचायत नायन में बने चंबल नदी के घाट पर वृहद स्तर पर जन सहयोग से साफ सफाई अभियान चलाया गया । इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक के साथ साफ सफ़ाई में अपना योगदान दिया। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत घाट की साफ सफाई के बाद विधायक श्री चौहान द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस अभियान में एसडीएम खाचरोद, नागदा, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।