सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख और प्रवीणता टेस्ट 2 से 7 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा
उज्जैन- केन्द्रीय जेल के अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि मप्र कर्मचारी चयन मण्डल
भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा पिछले वर्ष आयोजित की
गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम विगत 14 मार्च को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक व जेल
प्रहरी के पदों के लिये सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा, जिसमें शारीरिक नापजोख एवं
प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा।
प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट आगामी 2 से 7
जुलाई तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया जायेगा, जिसका विस्तृत विवरण
मप्र कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल की वेब साइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेब
साइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तवेजों और जानकारी सहित शारीरिक
नापजोख और प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 35 पद और जेल प्रहरी के 200 पदों के लिये मप्र
कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा क्रमश: 414 और 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया
गया है। शारीरिक नापजोख और प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों में से मप्र कर्मचारी
चयन मण्डल भोपाल अन्तिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति
प्रदान की जायेगी।