top header advertisement
Home - उज्जैन << शंकरपुर के सिंचाई जलाशय को मछली पालन के लिये पट्टे पर दिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित

शंकरपुर के सिंचाई जलाशय को मछली पालन के लिये पट्टे पर दिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित


उज्जैन- सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया ने जानकारी दी कि जनपद पंचायत घट्टिया के
अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले शंकरपुर सिंचाई जलाशय जिसका औसत जल क्षेत्र 59.110 हेक्टेयर है,
को नियमानुसार मछली पालन के लिये 10 वर्ष के लिये पट्टे पर दिया जाना है। इस हेतु वंशानुगत मछुआ,
अजजा, अजा तालाब के कार्य क्षेत्र की स्थानीय मत्स्य सहकारी समितियों व वंशानुगत मछुआ, अजजा,
अजा के समूह व मछुआ व्यक्ति विशेष को प्राथमिकता दी जायेगी।
उपरोक्त अनुसार इच्छुक व्यक्ति/समूह/समिति अपना आवेदन-पत्र आगामी 24 जून तक मय
आवश्यक दस्तावेज जनपद पंचायत घट्टिया के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इन दस्तावेजों में समिति
का पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, ऑडिट रिपोर्ट (विगत तीन वर्षों की), समिति का बैंक खाता, सदस्य
सूची, मछुआ समिति के लिये सदस्य सूची, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की
छायाप्रति और बैंक पासबुक की छायाप्रति शामिल है।

Leave a reply