झगड़ा होने के बाद पत्नी-बच्चे बाहर सो गए थे
उज्जैन | जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा किया। इसके बाद पत्नी आैर बच्चे घर के बाहर सो गए। रात में घर के अंदर व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया गुरुवार मूलरूप से खरगोन का रहने वाला 40 वर्षीय रंजीत पिता शेरसिंह राठौर फिलहाल ज्ञान टेकरी इलाके में परिवार के साथ रह रहा था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। थाना प्रभारी नरेंद्रबहादुर सिंह परिहार ने बताया बुधवार की रात शराब के नशे में उसने पत्नी से झगड़ा किया। इसके बाद पत्नी आैर बच्चे घर के बाहर सो गए। इसके बाद रात में रंजीत ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह जब पत्नी उठी तो उसके पति की लाश फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।