अंडर-18 फुटबॉल टूर्नामेंट में शास्त्रीनगर रहा विजेता
उज्जैन | महानंदानगर एरिना में छह दिवसीय अंडर-18 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 8 जून से शुरू हुए टूर्नामेंट में उज्जैन जिले की 12 टीमों ने सहभागिता की। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शास्त्री नगर व महानंदा नगर कप्तान-11 टीम के मध्य हुआ। इसमें शास्त्रीनगर ने जीत दर्ज की। गुरुवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, देवव्रत यादव, खेल अधिकारी ओपी हरोड़ की मौज्ूदगी में पुरस्कार वितरण हुआ। अर्पित यादव ने बताया प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए विजेता टीम शास्त्रीनगर को व उपविजेता महानंदानगर टीम को 5 हजार रुपए नकद प्रदान किए गए।