आखिर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति आई
शहर के लिए मेडिकल कॉलेज खुलने का सपना अब साकार होने जा रहा है। जिला अस्पताल में ही मेडिकल कॉलेज बनेगा। शासन ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। अस्पताल की 13.5 एकड़ अर्थात 54632.56 वर्ग मीटर में कई तरह की सुविधाओं से लैस 6 मंजिला चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण होगा, जिसमें 300 बिस्तरीय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गर्ल्स-बॉयज हाेस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। सिंहस्थ 2028 के पहले मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि सबसे पहले भास्कर ने ही जिला अस्पताल की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की खबर प्रकाशित की थी।
मप्र भवन विकास निगम द्वारा कंसेप्ट प्लान के तहत मेडिकल कॉलेज की जी प्लस 6 बिल्डिंग का निर्माण होगा। प्रमुख अभियंता भवन विकास निगम व अपर सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्वीकृति के साथ ही स्टेज वन की प्लानिंग जारी कर दी है। जिला अस्पताल की शिफ्टिंग से लेकर इसके पुराने भवनों को चरणबद्ध क्रम में तोड़े जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
दो माह के भीतर जिला अस्पताल को समीप के चरक चिकित्सालय व माधवनगर अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद टेंडर जारी कर पुराने अस्पताल समेत उससे लगी स्वास्थ्य विभाग की अन्य बिल्डिंगों को डिस्मेंटल कराने का कार्य एक माह के भीतर कराया जाएगा, ताकि मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र शुरू कराया जा सके।
मेडिकल काॅलेज निर्माण का पूरा हिसाब-किताब
{सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 300 बेड (जी प्लस 6 प्लस बेसमेंट) राशि 1 अरब 20 कराेड़ रुपए। {छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश सीट 150 (जी प्लस 6 प्लस बेसमेंट) राशि 1 अरब 58 कराेड़ रुपए। {बॉयज हाेस्टल (जी प्लस 6) राशि 22 कराेड़ 89 लाख रुपए। {गर्ल्स हाेस्टल (जी प्लस 6) राशि 22 कराेड़ 89 लाख रुपए। {इंटर्न मेल हाेस्टल (जी प्लस 4) राशि 4 कराेड़ 14 लाख रुपए। {इंटर्न फिमेल हॉस्टल (जी प्लस 4) राशि 4 कराेड़ 14 लाख रुपए। {डॉक्टर्स रेसीडेंट (जी प्लस 6) राशि 9 कराेड़ 3 लाख रुपए। {डायरेक्टर रेसीडेंट (जी प्लस 1) राशि 52 लाख 50 हजार रुपए। {सुप्रीडेंट रेसीडेंट (जी प्लस 1) राशि 52 लाख 50 हजार रुपए। {ई रेसीडेंट (जी प्लस 5) राशि 10 कराेड़ 95 लाख 78 हजार रुपए। {एफ रेसीडेंट(जी प्लस 5) राशि 5 करोड़ 56 लाख 71 हजार रुपए। {जी रेसीडेंट (जी प्लस 5) राशि 4 करोड़ 90 लाख 56 हजार रुपए। {गेस्ट हाउस (जी प्लस 2) राशि 2 करोड़ 52 लाख रुपए। {केंटीन (जी) राशि 31 करोड़ 22 लाख रुपए। {मल्टी पर्पज हॉल/स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स (जी प्लस 1) राशि 3 करोड़ 22 लाख। {ऑडिटोरियम (जी प्लस 2) राशि 3 करोड़ 8 लाख रुपए। (मेडिकल कॉलेज निर्माण कुल राशि 723.63 करोड़ रुपए।)
( नोट : इनके अलावा चेक पोस्ट, गार्ड कैंप, इंटरनल सर्विसेस, कैंपस डेवलपमेंट, मेडिकल इक्यूमेंट, फर्नीचर समेत अन्य कार्य भी शामिल हैं। पुराने प्रसूतिगृह व कैंसर/ पैलिएटिव केयर ईकाई सह ट्रेनिंग सेंटर परिसर में 3.1 एकड़ में अधिष्ठाता, अधीक्षक, अतिथि भवन एवं अन्य कर्मचारियों की आवासीय इकाइयों का निर्माण होगा।)
सिंहस्थ के पूर्व तैयार हो यही प्राथमिकता
^जिला अस्पताल की जमीन पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति शासन ने जारी कर दी है। अब जल्द से जल्द जिला अस्पताल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण करेंगे। इसके बाद पुरानी बिल्डिंगों के डिस्मेंटल के टेंडर होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। प्राथमिकता यही रहेगी कि सिंहस्थ के पूर्व मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाए।
डॉ. अशोककुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी