top header advertisement
Home - उज्जैन << उपायुक्त वाणिज्यिक कर कार्यालय में रिक्‍त पदों की पूर्ति वॉकइन इंटरव्यू के माध्यम से किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित

उपायुक्त वाणिज्यिक कर कार्यालय में रिक्‍त पदों की पूर्ति वॉकइन इंटरव्यू के माध्यम से किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित


उज्जैन- उपायुक्त वाणिज्यिक कर द्वारा जानकारी दी गई कि वाणिज्यिक कर विभाग के
अन्तर्गत उपायुक्त वाणिज्यिक कर कार्यालय में उज्जैन संभाग में लिपिक वर्गीय (तृतीय श्रेणी) सहायक ग्रेड-
3 एवं (चतुर्थ श्रेणी) भृत्य के दिव्यांगजनों के लिये चिन्हांकित पदों में से रिक्त पदों की पूर्ति के लिये
वॉकइन इंटरव्यू लिये जायेंगे। इस हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायक ग्रेड-3 में कुल तीन पद
जिनमें बधिर और और कम सुनने वाले के लिये एक पद, लोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमें सम्मिलित है
सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठरोग मुक्त, बौनापन, एसिड अटेक पीड़ित और मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी के लिये एक पद
तथा ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, मानसिक बीमारी और बहुविकलांगता के
लिये एक पद रिक्त है।
इसी प्रकार भृत्य में कुल चार पद जिनमें दृष्टिबाधित और कम दृष्टि के लिये एक पद, बधिर और
कम सुनने वाले के लिये दो पद तथा ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी,
मानसिक बीमारी और बहुविकलांगता के लिये एक पद रिक्त है।
आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25 जून 2024 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के
लिये कार्यालय संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर तीसरी मंजिल उज्जैन विकास प्राधिकरण भवन भरतपुरी
में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply