जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई
उज्जैन- वर्षाकाल में बाढ़ और अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण व जनमानस
की सुरक्षा के लिये किये जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के कक्ष में की गई है। इसका दूरभाष
नम्बर 0734-2513512 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री माधव प्रसाद मोंगरे
रहेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर 9329303151 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष आगामी 15 जून से प्रतिदिन चौबीस
घंटे क्रियाशील होकर आगामी 15 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। इस हेतु 24x7 कर्मचारियों की ड्यूटी
लगाई गई है जो उपरोक्त दूरभाष क्रमांक पर उपलब्ध रहेंगे तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने
पर उपलब्ध सूचना पंजी में दर्ज कर प्रभारी श्री माधव प्रसाद मोंगरे और सम्पूर्ण जिले में नोडल अधिकारी
के रूप में समन्वयक डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट (मोबाइल नम्बर 9926769808) को
अवगत करायेंगे।