top header advertisement
Home - उज्जैन << जल गंगा संवर्धन अभियान : मोदी का चौपड़ा कुंड पर विधायक श्री कालूहेडा ने किया श्रमदान विधायक श्री कालूहेडा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने भी सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

जल गंगा संवर्धन अभियान : मोदी का चौपड़ा कुंड पर विधायक श्री कालूहेडा ने किया श्रमदान विधायक श्री कालूहेडा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने भी सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


उज्जैन- जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनसहयोग से जल स्रोतों के
संरक्षण के लिए नदी, तालाब, कूपों , बावड़ी आदि के गहरीकरण, मरम्मत और सौंदर्यीकरण की गतिविधियां
सतत जारी है। 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के निरंतर जारी रहेगा। इसी के तहत गुरुवार को
वार्ड क्रमांक 15 स्थित गीता कॉलोनी मोदी का चोपड़ा कुंड पर उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन
कालूहेड़ा,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक,जनप्रतिनिधि गण,समाज सेवी
संस्था एवं जन भागीदारी से श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों
एवं नागरिकों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई।

Leave a reply