निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने ली क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो हेतु बैठक
उज्जैन- निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा विधायक श्री अनिल कालूहेड़ा की विशेष उपस्थिति, क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति सदस्य श्री नरेश शर्मा, श्री रवि सौलंकी एवं निगम अधिकारियों के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत दिनांक 15 एवं 16 जून को आयोजित होने वाली क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा पर नगर निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यो की व्यवस्थाओं हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि जल गंगा संर्वधन अभियान मध्यप्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसके अन्तर्गत गंगा दशहरा के अवसर पर दिनांक 15 एवं 16 को को क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन मा. मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में होना है। इस अवसर पर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। हम सभी को मिल कर इस आयोजन को भव्यता के साथ सम्पन्न कराना है।
आपने निगम अधिकारियों को परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था ,छायादार डोम, टेंट, शामियाने की व्यवस्था के साथ ही भोजन करने वाले स्थान पर सांची के ठंडे पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री एनके भास्कर, श्री आर.के. गुप्ता, श्री अनिज जैन, श्री जगदीश मालवीय, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री विश्वास पण्ड्या एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।