रिलायंस स्मार्ट पाईंट पर खाद्य विभाग की कार्यवाही
उज्जैन में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने एक शिकायत पर कार्यवाई करते हुए रिलायंस स्मार्ट पाईंट पर चेकिंग की इस दौरान अधिकारियों को गुणवत्ताहीन सब्जियों एवं फल मिले। जिसके बाद टीम ने स्मार्ट पाईंट से आलू, टमाटर, चुकंदर सहित का सब्जीयों और दालों के नमूने लेकर जांच के लिए भजे है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तेलीवाडा स्थित रिलायंस स्मार्ट पाईंट पर कार्यवाही की, खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर जिला उज्जैन के निर्देश पर बाजार में विक्रय हो रही हरी सब्जियों की जांच लगातार जारी है। इसी क्रम में एक उपभोक्ता से प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा तेलीवाडा उज्जैन स्थित रिलायंस स्मार्ट पाईंट में विक्रय हो रही गुणवत्ताहीन सब्जियों एवं फल के नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये।
मौके पर अत्यधिक खराब स्थिति में पाई गई सब्जियों को स्टोर के विक्रय काउण्टर से तत्काल हटवाकर नष्ट करने एवं सुधार न होने तक सब्जियों के विक्रय पर रोक लगाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा स्मार्ट पाईंट से आलू, टमाटर, चुकंदर, आम, चना दाल, मूंगदाल हरा, मिक्स दाल, चावल, पील शिमला मिर्च, अदरक, लीची, केशर आम, सेवफल, पपीता, काबुली चना, तुअर दाल, हरा मूंग आदि के नमूनें लेकर जांच हेतु लेब में भेजे गये।