top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट के पास अजगर मिलने से श्रद्धालु सहमे

रामघाट के पास अजगर मिलने से श्रद्धालु सहमे


उज्जैन में शिप्रा नदी के रामघाट के पास सुबह अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में घाट पर मौजूद श्रद्धालु सहम गए। इस दौरान वहां खड़े के युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़का, इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।

गुरुवार सुबह 6 बजे बम्बई वाले की धर्मशाला के पास बाहर से आए श्रद्धालुओं ने सांप होने की शिकायत की। इस दौरान वही पर मौजूद सोनू सेन ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को डंडे की मदद से पकड़ लिया। यह डेढ़ फीट का अजगर का बच्चा था।

सोनू ने कुछ देर की मशक्कत के बाद सतर्कता से अजगर को बोतल में रेस्क्यू कर लिया। सोनू ने आरोप लगाया कि अजगर को ले जाने के लिए वन विभाग की टीम को सूचित किया, लेकिन टीम दो घंटे तक नहीं पहुंची। इसके बाद हमने अजगर को रणजीत हनुमान मंदिर के आगे जंगल में छोड़ दिया।

Leave a reply