top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में ताबीज बांटने वाले छद्म साधुओं को रोकें

महाकाल मंदिर में ताबीज बांटने वाले छद्म साधुओं को रोकें


महाकाल सेना ने महाकाल मंदिर परिसर में अनधिकृत बैठने वाले साधु और भस्म, ताबीज, गंडे आदि बांटने के नाम पर भक्तों से पैसे ऐंठने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

महाकाल सेना के आशीष ठक्कर और राम शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर में छद्म वेशधारी साधु जगह - जगह बैठकर भस्म, ताबीज, गंडे आदि बांटने के नाम पर धोखा दे रहे हैं। जब मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, तो वे चिमटे से हमला कर देते हैं।

मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब एक अनधिकृत साधु को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो उन्होंने गार्ड पर हमला कर दिया। गार्ड के हाथ में चोट भी आई है। इस घटना का महाकाल सेना घोर निंदा करती है और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से आग्रह करती है कि ऐसे छद्म वेशधारी साधुओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मंदिर में प्रतिबंधित किया जाए।

आशीष ने बताया कि जो घटना सुरक्षाकर्मी के साथ हो सकती है, वह आम दर्शनार्थी के साथ कभी भी हो सकती है। ऐसी घटना की आशंका को लेकर कई पत्र पूर्व में भी महाकाल सेना द्वारा मंदिर समिति को दिए जा चुके हैं।

Leave a reply