दाउदखेड़ी में 54 करोड़ से बन रहा सीएम राइज स्कूल भवन
शहर में सीएम राइज स्कूल की पहली बिल्डिंग शांति पैलेस बायपास मार्ग पर दाउदखेड़ी में बन रही है। करीब 54 करोड़ से यह स्कूल बन रहा है, जहां एक हजार से ज्यादा बच्चे स्मार्ट क्लासों में पहली से 12वीं तक की पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूल भवन का निर्माण 40 प्रतिशत हो चुका है।
वर्तमान में दाउदखेड़ी गांव में शासकीय चार कमरों में संचालित हो रहा है, जो अगले साल तक सीएम राइज स्कूल में परिवर्तित हो जाएगा। स्कूल भूमि से लगी जमीन पर ही सीएम राइज स्कूल की जी प्लस थ्री बिल्डिंग बन रही है। प्रोजेक्ट इंचार्ज कमल पटेल ने बताया कि दिसंबर 2025 तक स्कूल बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। स्कूल भवन में स्टडी कक्ष से लेकर अलग-अलग लैब, म्यूजिक-डांस कक्ष, मल्टी परपस हॉल से लेकर प्ले ग्राउंड व पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं रहेगी।
दाउदखेड़ी में बन रहे सीएम राइज स्कूल में आसपास के क्षेत्र के सरकारी स्कूल भी इसी में मर्ज हो जाएंगे। पूर्व में शकरवासा क्षेत्र समेत अन्य आसपास के एरिया में भी सीएम राइज स्कूल के लिए 8 से 10 एकड़ के लगभग जमीन तलाशी गई थी। बाद में पर्याप्त जमीन मिलने पर दाउदखेड़ी को फाइनल किया। डीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि जल्द ही शहर में अन्य जगह भी सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंगें दाउदखेड़ी स्कूल की तरह बनेगी।