top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी नर्सिंग होम अस्पताल आने वाली गर्भवती की एंट्री अनमोल पोर्टल में करे

सभी नर्सिंग होम अस्पताल आने वाली गर्भवती की एंट्री अनमोल पोर्टल में करे


प्राइवेट नर्सिंग संचालक उनके यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं की जानकारी शासन के अनमोल पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हैं। इसी को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम संचालक व प्रबंधकों की बैठक बुलाई व समझाइश दी कि व इलाज को आने वाली गर्भवती महिला की एंट्री शासन के अनमोल पोर्टल में करना ही है। सीएमएचओ ने वर्कशॉप के माध्यम से पोर्टल पर एंट्री का तरीका बताया व ये भी कहा कि प्राइवेट अस्पताल चाहे तो वे उनके एक कर्मचारी व ऑपरेटर को ट्रेनिंग के लिए उनके पास भेज दें, ताकि उन्हें प्रापर ट्रेनिंग दी जा सके।

सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने कहा कि शासन का प्रयास मातृ-शिशु मृत्युदर रोकना है व ये तभी संभव हैं, जब प्राइवेट नर्सिंग होम भी सहयोग करे। शत-प्रतिशत एंट्री पोर्टल में होगी तो ​दिक्कत नहीं आएगी। वर्कशॉप के दौरान सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा समेत अन्य स्वास्थ्य ​अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a reply