top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर को अवैध चारागाह बनने से रोके मंदिर समिति - महाकाल सेना

महाकाल मंदिर को अवैध चारागाह बनने से रोके मंदिर समिति - महाकाल सेना


उज्जैन- महाकाल मंदिर में छद्म वेश धारी साधु जगह-जगह पर बैठकर भस्म, ताबीज, गंडे आदि बांटने के नाम पर भक्तों से पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं। जब मंदिर समिति के सुरक्षाकर्मी इनको रोकने जाते हैं तो ये उन पर चिमटे से हमला कर देते हैं।  
मंदिर में इस प्रकार से अनाधिकृत साधुओं के द्वारा भस्म, ताबीज और गंडा आदि के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए लेना और रोकने पर मारपीट करना दोनों ही कृत्य गलत है। महाकाल सेना इसकी घोर निंदा करती है और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से आग्रह करती हैं कि ऐसे छद्म वेशधारी साधुओं पर कार्रवाई कर इन्हें मंदिर में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जाएं।  क्योंकि यह घटना मंदिर के सुरक्षाकर्मी के साथ हुई है तो किसी दिन आम दर्शनार्थी के साथ भी हो सकती हैं। महाकाल सेना के संगठन मंत्री आशीष ठक्कर और राम शर्मा ने समिति से शिकायत करते हुए बताया कि ऐसी घटना पूर्व में भी कई बार हो चुकी है तथा महाकाल सेना ने समिति को पत्र लिखकर अवगत भी कराया था। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। पुन: महाकाल सेना ने समिति को एक पत्र देकर छद्म वेशधारी साधुओं को हटाने की मांग की है। यदि पूर्व में समिति इन पर कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती। इससे मंदिर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। महाकाल सेना समिति से आग्रह करती हैं कि ऐसे छद्म वेश धारी साधुओं को प्रतिबंधित कर मंदिर को अवैध चारागाह बनने से रोके।

Leave a reply