top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्वशी परमार ने पढ़ाई के लिये आर्थिक सहायता का आवेदन दिया कैंसर पीड़ित का आयुष्मान कार्ड त्वरित बनाने के निर्देश कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये 140 से अधिक आवेदनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये

उर्वशी परमार ने पढ़ाई के लिये आर्थिक सहायता का आवेदन दिया कैंसर पीड़ित का आयुष्मान कार्ड त्वरित बनाने के निर्देश कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये 140 से अधिक आवेदनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के
सभाकक्ष में जनसुनवाई में आये विभिन्न मामलों के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये एवं प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिये कहा।
ग्राम पालखंदा निवासी श्री विजय परमार की पुत्री सुश्री उर्वशी परमार ने आवेदन देकर उच्च शिक्षा
के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निवेदन किया। इसी के साथ उन्होंने उनकी माता के हत्या के
आरोपी पिता के पालखंदा स्थित अवैध आवास को तोड़ने का भी निवेदन किया। इस पर श्री सिंह द्वारा
पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये लिखा गया।
मक्सी रोड निवासी श्री संभाजीराव पिता बसंतराव की पत्नी श्रीमती मंगला देशमुख ने आवेदन दिया
कि उनके पति कैंसर से पीड़ित है, जिनका आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उन्होंने
कलेक्टर के समक्ष आयुष्मान कार्ड बनवाने का निवेदन किया। इस पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सीएमएचओ
को त्वरित रूप से आयुष्मान कार्ड बनाकर कैंसर पीड़ित को उपचार के व्यय में सहायता दिये जाने के निर्देश
दिये।

Leave a reply