प्रयागराज में कुंभ को लेकर प्रदेश स्तरीय दल की बैठक में सम्मिलित हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल
उज्जैन- प्रयागराज में कुंभ को लेकर प्रदेश स्तरीय दल गया जिसकी बैठक प्रयागराज के सक्रिट हाउस में मेलाधिकारी और मेले से जुडे हुए सभी 28 विभागांे के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल सहित मध्यप्रदेश से गए दल के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में सारे कार्यो को लेकर विस्तार से बताया गया 2019 के कुंभ को दिखाया गया तथा 2025 में होने वाले कुंभ को लेकर पुरी जानकारी देते हुए कुंभ की कार्ययोजना, पार्किंग व्यवस्था तथा कार्यो पर नियंत्रण हेतु बनाए गए पोर्टल की जानकारी दी गई। मंगलवार को कुंभ क्षैत्र का विजिट किया जाएगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निगम द्वारा दो तालाब पर किया गया श्रमदान
उज्जैन: शासन निर्देशानुसार 05 जून से 15 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर की जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु श्रमदान एवं गहरीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है, इसी के तहत सोमवार को वार्ड क्रमांक 47 स्थित दो तालाब के गहरीकरण का कार्य नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार निगम के अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर आरंभ किया गया।