top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्व मंत्री सहित लोगों की अपील कोठीरोड को ना उजाड़े

पूर्व मंत्री सहित लोगों की अपील कोठीरोड को ना उजाड़े


युवा मंच सत्संग समिति के साथ पर्यावरण प्रेमियों ने बुधवार को कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कोठी रोड के वृक्ष बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा यहां छेड़छाड़ न करें, यह शहर की शान है। कोठी पैलेस से यूनिवर्सिटी के सैकड़ो साल पुराने वृक्षों को बचाने के लिए उज्जैन नगर के पर्यावरण प्रेमी युवा मंच सत्संग समिति के तत्वाधान में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

देवास रोड से कोठी तक रोड चौड़ीकरण में कई पेड़ों को काट दिया गया है। अब पर्यावरण प्रेमियों को पता लगा की कलेक्टर बंगले वाले कोटजी रोड के पेड़ भी काटे जाएंगे इसको लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने पूर्व मंत्री पारस जैन के साथ संकुल हाल में पहुंचकर ज्ञापन दिया और कहा कि सुंदर कोठी मार्ग हरा भरा है, यातायात ट्रैफिक लोड कम है, इसको देखते हुए इसकी मार्ग की हरियाली ना उजाड़ी जाए। एक पौधा लगाते हैं तो बरसों वृक्ष बनने में लगता है। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, क्षेत्रीय नागरिक क्षेत्र में वॉकिंग करने सुबह-शाम आते हैं। इन सब बात का ध्यान रखकर कलेक्टर से मंच ने निवेदन किया इसकी हरियाली वृक्षों का नुकसान ना हो ऐसा कोई रास्ता निकालो।

पर्यावरण प्रेमी अजीत मंगलम ने बताया कि कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा कि उज्जैन का यह आदर्श रोड़ है, इस रोड़ पर सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ है जो दिखने में बहुत ही आकर्षक और रमणीय हैं। यह प्राकृतिक रूप से अनेक सौगातों वाला रास्ता है। जिसे वीआईपी रोड़ के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग में इतना अधिक ट्राफीक भी नहीं है कि इतना सुंदर सुरम्य, प्राकृतिक संसाधनों से भरपुर रोड़ को अनावश्यक रूप से छेड़ा न जाये। इस रोड़ पर बहुत सुंदर कमल तालाब है। अनेकों वर्षों से प्रातःकालीन भ्रमण के लिए आदर्श रोड़ है। यह रोड़ हमारे शहर की सबसे सुंदर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर, आदर्श जहां की विक्रम सरोवर, मयूर पार्क, टैगोर पार्क, कालिदास अकादमी, विक्रम यूनिवर्सिटी जैसी भव्य धरोहर है।

ज्ञापन देने पहुंचे पर्यावरण प्रेमी पूर्व मंत्री पारस जैन, प्रतिपक्ष नेता रवि राय, अरूण रोचवानी, मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, गोपाल बागरवाल, सचिव रूप सिंह बुंदेला, लीलाधर आड़तिया, शिवनारायण जागीदार, मांगीलाल राजनोर,ने कहा कि चौड़ीकरण आवश्यक है तो शहर के अनेक मार्ग है जहां चौड़ीकरण किया जाए, कोठी मार्ग को न छेड़ा जाए।

Leave a reply