महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र पहुंचे कलेक्टर, आकस्मिक निरीक्षण किया
श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र का भ्रमण कर कलेक्टर ने मंगलवार शाम को श्रद्धालुओं के लिए संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए अन्नक्षेत्र का संचालन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है।
प्रतिदिन यहां हजारों श्रद्धालु महाप्रसादी ग्रहण करते हैं। महाप्रसादी के निर्माण में तेल, मसाले आदि एफएसएसआई मापदंड के अनुसार रहे यह दिशा निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। सिंह ने महाप्रसादी की शुद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।