top header advertisement
Home - उज्जैन << वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी

वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी


परे द्वारा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच विशेष किराये के साथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल 14 जून से 13 जुलाई तक वापी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 22.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के दाहोद (3.48 बजे आगमन व 3.50 बजे प्रस्थान), रतलाम (5.35 बजे आगमन व 5.45 बजे प्रस्थान) उज्‍जैन (7.40 बजे आगमन व 7.45 बजे प्रस्थान) होकर आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के तीसरे दिन 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसके लिए बुकिंग बुधवार से होगी।

Leave a reply