top header advertisement
Home - उज्जैन << इलेक्टिव विषय को लेकर असमंजस, माधव कॉलेज में देरी से शुरू हुई परीक्षा

इलेक्टिव विषय को लेकर असमंजस, माधव कॉलेज में देरी से शुरू हुई परीक्षा


अंकपात क्षेत्र स्थित माधव कला एवं वाणिज्य महा​विद्यालय में मंगलवार को परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों व कॉलेज प्रबंधन के बीच असमंजस की स्थिति बन गई। इलेक्टिव विषय को लेकर यह गफलत होने के कारण आधा घंटा देरी से विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो पाई।

छात्र नेता यश जैन ने बताया मंगलवार दोपहर 3 से 6 बजे की पाली में बीकॉम, बीबीए, बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा थी। विद्यार्थी जब महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें रोल नंबर और परीक्षा कक्ष की जानकारी अंकित बोर्ड नहीं मिले। इस कारण विद्यार्थी पूरे कॉलेज भवन इधर-उधर घूमते रहे। लगभग आधा घंटा बाद किसी तरह विद्यार्थियों को परीक्षा कक्षों में बैठाया गया। इसकी वजह से आधे घंटे देरी से उनकी परीक्षा हो पाई।

इधर, प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया का कहना है कि इलेक्टिव विषय चुनते समय विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म में गलतियां कर देते हैं, जिससे उन्हें ये भी पता नहीं रहता कि उन्होंने कौनसा इलेक्टिव विषय चुना है। इसी वजह से मंगलवार को कुछ विद्यार्थी गफलत के कारण अन्य विषयों के परीक्षा कक्षों के पास घूमते रहे। चूंकि सभी विद्यार्थियों ने समय से पहले ही अपनी कॉपियां जमा करवा दी थी, इसलिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

Leave a reply